कौशाम्बी, जून 2 -- सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गांव के समीप सोमवार की भोर तेज रफ्तार बाइक सवार मामा-भांजे अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़े। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी भांजे ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उसके मामा की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। गाजियाबाद के छपरौला धर्मकांटा लाल कुआं निवासी 15 वर्षीय कुणाल सोनकर पुत्र अनुराग सोनकर आठवीं का छात्र था। उसका ननिहाल कोखराज के कल्यानपुर में है। 25 मई को वह घूमने ननिहाल आया था। सोमवार की भोर अपने मामा सुरेंद्र सोनकर के साथ उनकी सैनी मंडी स्थित सब्जी की दुकान जा रहा था। केसरिया गांव के समीप आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। इससे पीछे रहे बाइक सवार मामा-भांजे उसमें जाकर भिड़ गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आ...