गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक एनचए-नौ पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों दोस्त क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांतिनगर के रहने वाले थे। घटना के बाद किशोरों के परिवारों में कोहराम मच गया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों किशोरों की पहचान 16 वर्षीय आर्यन पुत्र राजेंद्र, 15 वर्षीय भावुक तोमर पुत्र परमेंद्र तोमर और 11 वर्षीय मयंक शर्मा पुत्र कुलदीप के रूप में हुई है। तीनों क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांति नगर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों किशोर आपस में दोस्त थे और मंगलवार रात कर...