मेरठ, नवम्बर 20 -- टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव में बुधवार शाम तेज रफ्तार में दौड़ाई जा रही बाइक सड़क किनारे खड़े एक तेल टैंकर में जा भिड़ी। हादसे में खडौली गांव निवासी 16 वर्षीय शाहवेज की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सुभारती अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। शाहवेज पुत्र जावेद, समर पुत्र अरुण और सुभान पुत्र सलाउद्दीन तीनों सरस्वती पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र हैं। बुधवार शाम शाहवेज बाइक लेकर दोनों दोस्तों के साथ घूमने निकला था। हाईवे पर भीड़भाड़ देखकर वह बाइक को पूठा गांव की ओर ले गया। खाली सड़क देखकर उसने रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचा दी। आरएएफ कैंप के सामने बने स्पीड ब्रेकर के बाद तीव्र मोड़ पर शाहवेज बाइक से नियंत्रण खो बैठा और हिंदु...