बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता निमंत्रण में शामिल होने के बाद बाइक से घर जा रहा युवक घोड़े से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घोड़ा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवां थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी 27वर्षीय लल्लूराम पिकअप चलाता था। शनिवार को वह वाहन मालिक के घर शादी के निमंत्रण में शामिल होने आया था। रविवार की भोर वह बाइक से वापस अपने गांव आ रहा था। तभी रानी दुर्गावती मेंडिकल कालेज के पास तेज रफ्तार बाइक घोड़े से भिड़ गई। जिससे लल्लूराम घायल हो गया। घोड़ा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल कालेज चौकी पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। ...