जमशेदपुर, मई 1 -- पटमदा: कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटमदा-काटिन मुख्य सड़क पर दगड़ीगोड़ा मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार एक बाइक (स्प्लेंडर) एक टेम्पो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे उस पर सवार पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव निवासी विकास महतो (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी थानेदार पुरुषोत्तम कुमार राय ने उसे उठाकर थाने की जीप से ही माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सौरव मल्लिक ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत उसे परिजनों के आग्रह पर टीएमएच रेफर कर दिया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विकास महतो मूल रूप से सुंदरपुर काशीडीह टोला का निवासी है और उसका पूरा परिवार नाना के ...