कोडरमा, अगस्त 3 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के तमोलिया पुल के समीप शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक हाईवा विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा गावां की ओर से गोविंदपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से तेज गति में आ रही बाइक अचानक सामने आ गई। बाइक से टक्कर टालने की कोशिश में चालक ने हाईवा को मोड़ा, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा। गनीमत रही कि हाईवा पलटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वाहन में सवार ड्राइवर और खलासी दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...