बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच, संवाददाता। फखरपुर के खपुरवा गांव में गुरूवार शाम तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही लोग दौड़े। उसके परिजन भी पहुंच गए। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाने के खपुरवा गांव निवासी राम गोपाल (25) पुत्र राम अभिलाख गुरूवार शाम फखरपुर से बाइक से खाद लेकर गांव आ रहा था। जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचा। बाइक के सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...