मऊ, अगस्त 6 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी ग्राम पंचायत निवासी किसान 65 वर्षीय मोहन राजभर मंगलवार की सुबह अपना खेत घूमकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इस समय लखनऊ-बलिया मार्ग पर बलिया के तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने मोहन राजभर को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मोहन राजभर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया। उधर इस घटना में शामिल बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...