मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत भगत सिंह चौक के समीप रविवार की दोपहर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के धक्के से टोटो चालक 30 वर्षीय नीतीश कुमार घायल हो गया। इस दुर्घटना में उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। जबकि घायल नीतीश कुमार एक हाथ से टोटो चलाकर अस्पताल पहुंचा। बिन्दवाड़ा निवासी घायल नीतीश ने बताया कि वह खाली टोटो लेकर बेलन बाजार की ओर से आ रहा था। अचानक भगत सिंह चौक पर गर्ल्स स्कूल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक उसकी टोटो में सामने से धक्का मारते हुए फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...