मुंगेर, जनवरी 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के समीप मुंगेर-बरियारपुर पथ पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के धक्के से टोटो चालक 50 वर्षीय मो.सलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में ट्रैफिक थाना में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक टोटो चलाकर पत्नी व 6 बच्चों का भरण पोषण करता था। सलाम की मौत के बाद पत्नी अफसाना खातून के अलावा तीन पुत्र व तीन पुत्रियों सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मो. सलाम प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह मछली लेकर नौवागढ़ी आढ़त में पहुंचाने गया था। आढ़त में मछली अनलोड कर ...