देवरिया, दिसम्बर 23 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सब्जी खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे महिला हवा में उछल गई और कुछ दूर जाकर गिरी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार भाग गया। अस्पताल के लोगों ने महिला को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। सुरौली थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी अलियास अंसारी गांव में ही देवरिया-रुद्रपुर रोड पर घर बनवाकर रहते हैं। रविवार की देर शाम उनके घर के पास आटो से सब्जी बेचने वाला आया। उनकी पत्नी शकीला खातून (45) सड़क सब्जी खरीदने के लिए घर से निकली और वाहन आते देख वह सड़क के किनारे खड़ी हो गई। इस बीच रुद्रपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे एक बाइक सवार ने शकीला को ठोकर मार दिया। ठ...