रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल हाईवे पर अटरिया रोड के पास गुरुवार देर शाम पैदल सड़क पार कर रहे एक सिडकुल कर्मी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार देर शाम अटरिया रोड से एक युवक सड़क पार कर रहा था। जैसे ही युवक बीच सड़क पर पहुंचा तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक वाहन चालक और राहगीर उसे पास में स्थित जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने घायल युवक का इलाज शुरू किया। करीब 10 मिनट बाद युवक ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक एक किशोर चला रहा था, जिसने हेलमेट भी नहीं पहना था। हादसे के बाद वह बाइक को मौके प...