संभल, जुलाई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के बबराला बदायूं हाईवे पर जगन्नाथपुर कोल्ड स्टोर के नजदीक शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक सांड से टकरा गई। जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गुन्नौर क्षेत्र के गांव बिजुआ नगला निवासी अबरार मलिक पुत्र कल्लू खां शनिवार की देररात बाइक से बबराला की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बबराला बदायूं हाईवे पर जगन्नाथपुर कोल्ड स्टोर के नजदीक पहुंचा तो सड़क पर जा चल रहे सांड से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। सूचना मिलने ...