रामपुर, सितम्बर 12 -- मसवासी में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर जा रहे एक युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज कॉसमास हायर सेंटर में चल रहा है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पटवाई निवासी जफर छह अगस्त की सुबह बाइक से नरपतनगर-दूंदावाला की ओर जा रहे थे। उनके पीछे गांव के ही साजिद हुसैन और तनवीर मियां भी बाइक से आ रहे थे। करीब साढ़े दस बजे जब वे टांडा-बाजपुर रोड पर स्थित शेखूपुरा मोड़ के पास पहुंचे तभी अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जफर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आई है। हादसे के बाद बाइक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर परिजनों ने घायल को कॉसमास हायर सेंटर ...