हापुड़, नवम्बर 8 -- लगभग दो माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक की मौत का कारण अब सामने आया है। जांच में पता चला है कि युवक की मौत किसी हादसे में नहीं बल्कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से हुई थी। पुलिस ने अब इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव लहड़रा निवासी अमित ने बताया कि उसका भाई दुर्गेश कुमार उम्र 28 वर्ष 29 अगस्त को घर से बाइक लेकर कुछ सामान खरीदने गया था। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने दुर्गेश का शव गांव के पास स्थित रजवाहे के किनारे पड़ा देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। उस समय मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था, इसलिए मामला रहस्यमय बना रहा।अब परिजनों ने बताया कि जानकारी करने पर ...