जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत,जांच शुरू नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र में तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव निवासी अष्टमी देवी, पति स्वर्गीय तरूण महतो ने नारायणपुर थाना को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में अष्टमी देवी ने बताया है कि बीते 15 नवंबर को उनके दोनों पुत्र विशाल यादव एवं राजू यादव बाइक से नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान भैयाडीह की ओर से विपरीत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पुत्र विशाल यादव (22 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार भेलाटांड़ गांव नि...