हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार देर रात कोथावां-अतरौली मार्ग पर मीनाबाजार पास स्थिति हुए हादसे में घायल मजदूर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी नेवादा निवासी रामू सोमवार शाम रामू दुकान से सामान लेकर रोड पार घर जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इससे रामू गंभीर घायल हो गया। घायल के भाई परमेश्वर की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। अपनी पत्नी गीता और चार बच्चों के साथ राजस्थान के लोधी गांव में विकास बिक्र फील्ड पर काम करता था। परिवार का भरण पोषण करता था। यहां एक माह पूर्व अपनी भतीजी बबली के निधन पर अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ घर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...