औरैया, नवम्बर 21 -- बेटी के घर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। देवरांव गांव निवासी 80 वर्षीय सियाराम शाक्य पुत्र रूपलाल अपनी बेटी अनीता के ससुराल सांवलिया में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान झंडे के कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही निकले थे। दोपहर के समय जैसे ही वह बिधूना कस्बे के मुख्य बाजार लोहा मंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास पहुंचे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सियाराम सड़क पर दूर जा गिरे और उनके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर बिधूना पुलिस तुरंत मौके प...