औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- बडेम थाना क्षेत्र के उरदाना मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात बाइक की टक्कर से 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान शाहपुर गांव निवासी उमेश कुमार यादव की पुत्री निशी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार निशी अपने नाना परमेश्वर यादव के घर आई थी। वह सड़क पार करने के लिए किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में निशी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के कजराईन गांव निवासी सूरज चौधरी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के ल...