हजारीबाग, जनवरी 1 -- इचाक, प्रतिनिधि । इचाक थाना क्षेत्र के हदारी के नजदीक सरकारी स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला रानी देवी उम्र 65 वर्ष कोचिंग में पढ़ाई कर रहे अपने नाती कृत कुमार केशरी से मिलने लाइन चतरा से आई थी। नाती से मिलकर वह हजारीबाग जाने के लिए सड़क पार कर रही थी।इसी बीच कोयला ढोने वाली बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतना जोरदार था कि महिला सड़क पर गिरते ही बदहवास हो गई।घटना में कृत कुमार केशरी के छोटा भाई भी घायल हो गया। वह दादी के साथ चतरा लाइन मोहल्ला से शारदा कोचिंग आया था। घटना के बाद बरका खुर्द के बादल कुमार मेहता और राहगीरों ने महिला की गंभीर स्थिति देख इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने...