औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक और बाइक चालक घायल हो गए। घायलों में करहारा निवासी स्व. वृक्ष राम के पुत्र मनोज राम और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर गांव निवासी नरसिंह कुशवाहा शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि मनोज सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मदनपुर की ओर से आ रही बाइक उसे टक्कर मार गई। हादसे में बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों युवक घायल हो गए। हाईवे एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...