बांका, जून 3 -- बौंसी, निज संवाददाता। भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर बौसी थाना क्षेत्र के कुडरो मोड़ समीप बाइक के धक्के से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।। घटना सोमवार देर शाम की है। मृतक की पहचान कुडरो मिर्जापुर गांव निवासी स्व गनौरी यादव का पुत्र कैलाश यादव के तौर पर हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि नेशनल हाइवे पर भंडारी चक गांव समीप यज्ञ हो रहा है। उसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस जाने के दौरान कुडरो मोड़ समीप श्याम बाजार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी जिसके बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा बुजुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शाहीन बानो के द्वारा जांच के बाद बुजुर्ग की प्राथमिक उपचार किया गया रोटी हल को गंभीर देखते हुए ...