बलिया, दिसम्बर 14 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। खेत से काम कर लौट रही एक महिला की शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय कस्बा के बैरिया ढाही निवासी 60 वर्षीय रमावती पत्नी स्व. हरेराम भगवानपुर गांव में खेतों में मिर्च तोड़ने गयी थी। देर शाम वह मजदूरी कर पैदल ही घर लौट रहीं थीं। इस दौरान बैरिया-छलनछपरा मार्ग पर सोनबरसा (भगवान छपरा) गांव के पास सड़क से गुजर रही बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे के बाद बाइक सवार भागने में कामयाब हो गया, जबकि गंभीर रुप से घायल महिला को आसपास के लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया। वहां पर कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंच गये। परि...