चंदौली, जुलाई 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव के समीप बीते मंगलवार की देर रात बाइक के धक्का से 55 वर्षीय श्रीप्रकाश गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन अस्पताल में भर्ती कराये। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। वही शव पीएम को भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में खलबली मची रही। थाना क्षेत्र के सेमरा कुशही गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीप्रकाश बीते मंगलवार की देर शाम नौगढ़ बाजार से पैदल ही घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि बाइक सवार ने धक्का मार दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के ब...