मिर्जापुर, मई 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद । नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई । जिससे लालगंज तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। गिरजा 55 वर्षीय गिरिजा शंकर निवासी जोगिया बारी,मिर्जापुर और दीपक कुमार निवासी शहर मिर्जापुर दोनों लालगंज तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को एक ही बाइक से तहसील आते समय रास्ते में बसाई कला के पास नेशनल हाईवे पर बाइक अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दीपक कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि गिरिजा शंकर को भी दाहिने हाथ में फैक्चर और पैर में भी गंभीर चोट आई। सामुदायिक स्वास्थ्य कें...