जामताड़ा, जनवरी 20 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनुडीह गांव के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहा था। अत्यधिक स्पीड के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। जिससे चालक को गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिस कारण सिर और चेहरे पर गहरी चोटें लगी हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल युवक की मदद में जुट गए। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कलीम अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से नारायणपुर अस्पताल भेजा गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुस...