मऊ, दिसम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी सरवां-रनवीर मार्ग के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार युवक बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। इससे बाइक सवार युवक अचेत होकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवां-रनवीर मार्ग के पास सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक 20 वर्षीय युवक बाइक पर सवार होकर तेज गति के साथ जिला मुख्यालय की तरफ आ रहा था। इस दौरान बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बाइक से सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लि...