सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर पड़ी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर लपटा निवासी दारा सिंह (36) पुत्र रामरंग शाम करीब साढ़े चार बजे घर से मोतिगरपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और घिसटते हुए करीब 50 मीटर दूर सुल्तानपुर की दिशा से आ रही पिकअप से जा टकराई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...