उन्नाव, अप्रैल 28 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित विद्युत उपकेंद्र के निकट तेज रफ्तार दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगर के न्यू कटरा मोहल्ला निवासी विनीत कुमार (20) पुत्र गजराज और हरदोई के मल्लावां कस्बा निवासी रोहित राठौर (25) पुत्र रामचंद्र बाइक से मल्लावां जा रहे थे। वहीं न्यू कटरा मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी (35) पुत्र श्याम मुरारी मल्लावां से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पावर हाउस के समीप दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत ना...