सुल्तानपुर, मई 22 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बाइक सवार मनजीत निषाद व अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली के रसूलाबाद निवासी मोहम्मद अतहर (60) बाइक से हलियापुर-कुड़वार रोड से विपरीत दिशा में जा रहे थे। रास्ते में अरवल गांव के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान मोहम्मद अतहर की मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल मनजीत को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...