मऊ, अगस्त 20 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव के समीप पकड़ी मोड़ पर बुधवार की शाम लगभग चार बजे तेज रफ्तार बस से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी रही। गाजीपुर जनपद के गाजीपुर नगर निवासी 45 वर्षीय राजू सिंह घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव में पकड़ी मोड़ के समीप अपना निजी मकान बनाकर रहते थे। बुधवार की शाम राजू अपनी बाइक से घोसी बाजार में जाने के लिए निकले। घर से थोड़ी ही दूर पर पकड़ी मोड़ के समीप पहुंचे थे कि बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पडे़। इस दौरान पीछे से आ रही तेज...