औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार वर्षीय अनुराग कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अनुराग कुमार अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव निवासी शिवरंजन कुमार का पुत्र था। उसकी मां सुप्रिता कुमारी भी घायल हुई हैं। बताया गया कि वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा स्थित अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए गया था तभी औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने खड़े ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूर...