गौरीगंज, अगस्त 28 -- मुसाफिरखाना,संवाददाता। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के रानीगंज चौराहे पर गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे एक रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाराबंकी जिले के निवासी बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की भोर जगदीशपुर से अयोध्या के लिए जा रही रोडवेज बस ने भाले सुलतान थाना क्षेत्र के रानीगंज चौराहे के पास अपने आगे जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो लोग उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बाराबंकी के असन्द्रा ग्...