जौनपुर, नवम्बर 6 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में चंदवक घाट निवासी 48 वर्षीय पब्बर निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर पब्बर निषाद अपनी मोपेड से गोमती पुल की ओर से चंदवक बाजार आ रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस ने अहिरौली के समीप उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पब्बर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी डोभी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...