मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास रविवार की भोर में अज्ञात बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। साथ ही साथ परिजनों की तहरीर पर वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव निवासी 39 वर्षीय रामसूरत रविवार की भोर में किसी काम से बाजार जा रहा था। इसी दौरान बड़ागांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास अचानक तेज रफ्तार अज्ञात बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से लहूलुहान युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने...