मऊ, दिसम्बर 17 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद । हलधरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बुधवार की शाम को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबेर मऊ निवासी 65 वर्षीय मुन्नी लाल बुधवार को किसी बात से बाजार गए हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने घटना के बाबत थाने में तहरीर दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...