मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गया। घटना शनिवार शाम अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम गाट के पास की है। स्थानीय लोगों ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। बताया गया कि एक बाइक सवार दोनों युवक संगम घाट से मेडिकल ओवरब्रिज की ओर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक वहां से बस लेकर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...