मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- कुसमरा। सौरिंख-कुसमरा मार्ग पर स्कूल बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर रजवाह की पटरी पर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार मची तो आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। बस का चालक बस को तेज गति से ले जा रहा था। जिससे ये हादसा हुआ। सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। कस्बे में संचालित केजीएम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। कुसमरा-सौरिंख मार्ग पर हिरौली के निकट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर रजवाह के किनारे पड़ी मिट्टी के ऊपर जाकर पलट गई। बस की चपेट में आकर बाइक सवार भी घायल हो गया...