सहरसा, दिसम्बर 31 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। भारतमाला योजना के तहत बनी 327 ई सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले लगभग छह महीनों के भीतर इस सड़क पर कई गंभीर हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर सबसे बड़ी समस्या तेज रफ्तार है। वाहन चालक निर्धारित गति सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज गति के कारण वाहन चालकों को अचानक सामने आए खतरे से निपटने का अवसर नहीं मिल पाता और छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे में तब्दील हो जाती है। विशेष रूप से बाइक सवार युवकों द्वारा लहरिया कट और अचानक ओवरट...