बलरामपुर, सितम्बर 27 -- गैसड़ी, संवाददाता। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार पिकप ने तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एक पिकप पलट गया जबकि दूसरा वाहन बिजली के पोल से जाकर टकरा गया। वाहन पर लदा सामान हाईवे पर पसर गया। इससे वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवागमन बहाल किया। हालाकि हादसा होने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया है। गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर पचपेड़वा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोपहर तुलसीपुर से गैसड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकप मटेहना तिराहे पर बच्चे क...