बहराइच, अगस्त 7 -- बहराइच। देहात कोतवाली के केडीसी मेडिकल कॉलेज के बीच बुधवार रात तेज रफ्तार पिकप ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार मटेरा थाने के धनौली गांव निवासी गोविंद सिंह (26) पुत्र अमोलक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मेडिकल कालेज भेजा।चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मार्च्युरी में रखवाया । मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...