मुंगेर, दिसम्बर 13 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। शुक्रवार की देर शाम मुंगेर-लखीसराय मार्ग में एनएच 80 पर शिवकुंड चांद टोला बजरंगवली मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक किसान को कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए किसान को स्थानीय लोग सदर अस्पताल मुंगेर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक शिवकुंड निवासी लीलो महतो (65 वर्ष), पिता बंगाली महतो थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लीलो महतो सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही हेमजापुर पुलिस पहुंची और भाग रहे चालक को वाहन समेत पकड़कर थाने ले आई। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब हो कि बुधवार की रात एनएच 80 पर ही एक युवक सुमित कुमार की भी सड़क हादसे में मौत हो गई...