बोकारो, दिसम्बर 22 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के असंतुलित होने से सड़क किनारे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब पिकअप वैन बाइक से टकराने के बाद सामने खड़े अशोक के पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पास की एक दुकान की दीवार व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त बाइक मंजूरा के सोखाडीह निवासी राजकिशोर महतो की थी। वह सड़क किनारे अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी कर आवश्यक कार्य से उतरे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। बताया गया कि पिकअप वैन कसमार के चट्टी निवासी सीमेंट व्यवसायी अर्जुन पाल की है, जो छड़ लादकर जा रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। हादसे में छत्रु ...