संभल, सितम्बर 6 -- बबराला-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार सुबह गैस गोदाम के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप मैक्स ने साइकिल रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में तहेरे भाई की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिकअप चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। गुन्नौर के मोहल्ला कोठी निवासी मनीष कुमार पुत्र दानवीर सिंह और उनका चचेरा भाई वीरेश कुमार पुत्र नारायण सिंह कबाड़ खरीदने का काम करते थे। शुक्रवार को दोनों बबराला से कबाड़ लेकर रिक्शा से लौट रहे थे। रास्ते में लघुशंका के लिए उन्होंने रिक्शा सड़क किनारे रोका ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ...