दुमका, जुलाई 4 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया के सीमावर्ती जामा थाना क्षेत्र स्थित तेलिया पहाड़ी के पास गुरुवार की सुबह मालदा से आम लोड कर हजारीबाग जा रही एक पिकअप वैन तेज रफ्तार में पीछे से एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। लेकिन जैसे ही हादसे की खबर फैलती गई, स्थानीय ग्रामीण मौके पर टूट पड़े। किसी ने गाड़ी से डीजल निकाला तो कोई आम निकालते हुए देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...