संभल, दिसम्बर 23 -- जुनाबई। थाना क्षेत्र के घोषली बैरपुर लिंक रोड पर घोषली राम सहाय निवासी रामनाथ सोमवार को बाइक से बैरपुर की तरफ आ रहा था। तभी पिछे से आ रहे पिकअप ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल रामनाथ की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जबकि चालक मौके से पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...