संभल, मई 19 -- थाना असमोली क्षेत्र के जोया संभल मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार मामा भांजे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना नखासा क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी जान मोहम्मद, भांजे मोहम्मद अकिल पुत्र अबरार हुसैन निवासी सिकंदरपुर थाना हयातनगर के साथ बाइक से असमोली दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही वह गांव मदाला के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दि...