बलिया, दिसम्बर 28 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास खेल रहे मासूम को रविवार को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल बालक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरू नट का परिवार दलछपरा-श्रीनगर सम्पर्क मार्ग पर झोपड़ी लगाकर रहता है। रविवार को मंगरू का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज घर के सामने ही खेल रहा था। इस दौरान सड़क से गुजर रही पिकअप ने उसे रौंद दिया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। हालांकि तब तक चालक पिकअप लेकर काफी दूर निकल गई थी। खून से लथपथ बच्चे को ग्रामीणों ने सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे क...