हरदोई, अप्रैल 27 -- अहिरोरी। कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय रिक्शे में कोई सवारी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घनश्याम नगर निवासी रामखेलावन सवारी लेकर प्रताप नगर से लौट रहे। तभी अटरा गांव के पास सवारी उतार ही रहे थे कि बघौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के चारों पहिए टूट कर अलग हो गए। रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप का एक्सल टूट गया, जिससे उसमें आग लग गई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायल रामखेलावन का इलाज स्थानीय अ...