अमरोहा, नवम्बर 20 -- जोया ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा का रौंद दिया। हादसे में गंभीर घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे की जाटव कॉलोनी में रहने वाले राम अवतार ई-रिक्शा चालक हैं। रोजाना की मेहनत मजदूरी से होने वाली कमाई पर परिवार की आजीविका निर्भर है। बीती 18 नवंबर की रात करीब साढ़े तीन बजे वह सवारियों की तलाश में ई-रिक्शा लेकर कस्बे में घूम रहे थे। जोया पुल से गुजरते समय दिल्ली की दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में राम अवतार गंभीर घायल हो गए। वहीं, हादसा अंजाम देने वाला चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राम अवतार को जोया सीएचसी में भर्त...